गुजरात सरकार ने की 14 हजार करोड रुपये के पैकेज की घोषणा | क्या है इस पैकेज में, Atmanirbhar Gujarat package

Atmanirbhar Gujarat package – मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रूपानी द्वारा वैश्विक महामारी के संक्रमण काल ​​में लॉकडाउन के कारण होने वाली प्रतिकूल आर्थिक स्थिति को उलट कर राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से 14 हजार करोड़ रुपये के Atmanirbhar Gujarat पैकेज ’की महत्वपूर्ण घोषणा.

गुजरात सरकार ने की 14 हजार करोड रुपये के पैकेज की घोषणा  क्या है इस पैकेज में, Atmanirbhar Gujarat package

कोरोना महामारी के चलते देशभर में लोक डाउन किया गया था इससे उद्योग एवं राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 14 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की. राज्य के अर्थतंत्र को फिर से गति में लाने के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने फेसबुक पर यह पैकेज घोषणा की.

Atmanirbhar Gujarat Yojana-2 पैकेज उद्योगों के साथ सभी लोगों के लिए सहाय की घोषणा की गई है. इस योजना में किसान, पशुपालन, व्यापारी, छोटे कारीगर सभी का ध्यान रखा गया है हम आपको बताएंगे की किस-किस को इस योजना का लाभ मिलेगा.

गुजरात सरकार ने इससे पहले Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana के तहत बहुत सारी घोषणाएं की थी जिसमें 2% पर 1 लाख तक की लोन का प्रावधान किया गया था.

कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए 1,150 करोड़

  • किसानों को 0 प्रतिशत से फसल उधार मिलेगा जिसके तहत 420 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
  • प्राकृतिक खेती के लिए किसान को हर महीने ₹900 के हिसाब से साल के 10800 रुपये- 66.50 करोड़
  • किसानों को अपने उत्पादन को बचाने के लिए छोटे गोडाउन बनाने के लिए रु 30000 की सहाय – 350 करोड़
  • किसानों को हल्के लोड वाहन खरीदने के लिए 50 से 75 हजार रुपये की सहायता – 50 करोड़
  • प्राकृतिक आपदाओं के समय में किसानों की सुरक्षा के लिए, बाजार समितियों को 5,000 मीट्रिक टन तक की क्षमता वाले गोदाम बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
  • मछली पालन उद्योग के लिए 200 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे.

Leave a Comment