Rajasthan Ration Card List 2022 | Check Raj Food APL, BPL, AAY New list online

Rajasthan Ration Card List 2022 | Rajasthan Ration Card New List | राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट | Rajasthan New Ration Card List | राजस्थान न्यू राशन कार्ड लिस्ट 2022 | Ration card status Rajasthan | APL BPL Card List 2022

Rajasthan Ration Card List 2022: राजस्थान सरकार ने राजस्थान में रह रहे लोगों के लिए रेशन कार्ड की सारी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी है राजस्थान के लोग अपने घर पर बैठकर ही ऑनलाइन रेशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लोग अपने घर बैठे Rajasthan Ration Card List अपने कंप्यूटर या मोबाइल से चेक कर सकते हैं, और साथ ही जिलेवार राशन कार्ड सूची भी देख सकते हैं.

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि Rajasthan Ration card status कैसे चेक करना है. राजस्थान राशन कार्ड नई सूची कैसे देखें. साथ ही रेशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है और राशन कार्ड के क्या-क्या फायदे है. या सारी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताएंगे तो आप से निवेदन है कि पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें.

आपको बता दें कि पूरे देश में One Nation One ration card Yojana 1 जून 2022 से ही लागू कर दी गई है. अगर आप राजस्थान में राशन कार्ड बनवाते हैं और अन्य राज्य में जाते हैं तो भी आपको नया राशन कार्ड बनवाना नहीं पड़ेगा. आपका यही राशन कार्ड दूसरे राज्यों में भी आप उपयोग कर सकते हो. इसकी सारी जानकारी ऑनलाइन Raj Food Portal पर उपलब्ध है.

Rajasthan Ration Card List 2022 Check online

अगर आपने Ration Card के लिए आवेदन किया है या आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन ही आप घर पर बैठकर अपना Rajasthan Ration Card List ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आइए आपको सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताते हैं.

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://food.raj.nic.in/ को ओपन करना है.
  • अब वेबसाइट पर ब्राइट साइड पर एक महत्वपूर्ण लिंक का बॉक्स आपको दिखाई देगा.
  • इस बॉक्स में राशन कार्ड रिपोर्ट पर क्लिक करें, फिर जिलेवार राशन कार्ड विवरण पर को सिलेक्ट करना है.
Rajasthan Ration Card List 2020 | Check Raj Food APL, BPL, AAY New list online
  • अब आपको अपने जिले का चयन करना है. यहां पर आप शहरी(Urban) या ग्रामीण(Rural) जो भी हो सिलेक्ट करना है.
Rajasthan Ration Card List 2020 | Check Raj Food APL, BPL, AAY New list online
  • उदाहरण के लिए हम यहां अजमेर जिले को सिलेक्ट कर लेते हैं.
  • जिले का चयन करने के बाद अब आपको ब्लॉक का चयन करना है.
Rajasthan Ration Card List 2020 | Check Raj Food APL, BPL, AAY New list online
  • उदाहरण के लिए हम यहां श्रीनगर को चुन लेते हैं.
  • अब आपको अपनी पंचायत सिलेक्ट करना है आप जिस भी पंचायत के अंतर्गत आते हो कुछ पंचायत को सिलेक्ट करें.
Rajasthan Ration Card List 2020 | Check Raj Food APL, BPL, AAY New list online
  • फिर अपने गांव का नाम सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद FPS यानी आपको जिस राशन की दुकान से राशन मिलता है उसका नाम सिलेक्ट कर ले.
  • राशन की दुकान का नाम सिलेक्ट करते ही आपके सामने राशन कार्ड की नई लिस्ट आपके सामने आ जाएंगी.
  • जिसमें राशन कार्ड का नंबर, राशन कार्ड धारक का नाम, कैटेगरी बताई होगी. अपने नाम के आगे दिए दिए गए राशन कार्ड नंबर को सिलेक्ट करें.
  • आपके सामने राशन कार्ड का पूरा विवरण खुल जाएगा. आपके सामने राशन कार्ड का पूरा विवरण खुल जाएगा. जिसमें राशन धारक का नाम, राशन कार्ड का प्रकार, गैस एजेंसी उपभोक्ता क्रमांक और परिवार के सदस्य के नाम सहित अन्य जानकारी दिखाई देगी.

यह भी पढ़े: New Income certificate Form Pdf Rajasthan

Types of ration cards | राजस्थान में उपलब्ध राशन कार्ड के प्रकार

राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (Raj Food) द्वारा राशन कार्ड को पांच कैटेगरी में विभाजित किया गया है.

  • Annapurna Ration Card
  • Antoydaya Ration Card
  • BPL (Below Poverty Line) Ration Card
  • State BPL Ration Card
  • Others Ration Card

Documents required for Rajasthan Ration Card | राजस्थान राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक

Benefits of Rajasthan Ration Card List

  • पासपोर्ट बनाने के लिए भी राशनकार्ड की जरूरत होती है.
  • BPL कार्ड वाले परिवारों को डिपो से कम कीमत में राशन मिलता है.
  • टेलीफोन कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड की कॉपी मान्य है.
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी राशन कार्ड उपयोग होता है.
  • अगर आप वोटरआईडी कार्ड (Voter ID Card) बनाना चाहते है तो राशनकार्ड की एक कॉपी की आपको जरूरत पड़ेगी.

FAQs About Rajasthan Ration Card List 2022

राजस्थान राशन कार्ड सूची 2022 की सूची कैसे पता करें ?

राजस्थान खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://food.raj.nic.in/ (Raj Food) पर जाकर कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम पता कर सकता है.

food.raj.nic.in पर Ration Card के लिए आवेदन करने के बाद लिस्ट में नाम कब आएगा ?

आवेदन करने के कुछ समय के बाद ही नाम सूची में अपडेट किया जाता है. विभाग के सम्बंधित अधिकारी नए स्वीकृत राशन कार्ड आवेदकों के नाम जोड़ते रहते हैं. इसके लिए आपको इंतजार करना चाहिये.

क्या Rajasthan Ration Card List 2022 मोबाईल में देख सकते हैं ?

जी हां आप अपने मोबाइल से भी राजस्थान राशन कार्ड की सूची देख सकते हैं.

क्या राजस्थान राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

जी हां आप राजस्थान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

तो दोस्तों, आशा करता हूं कि यहां पर आपको Rajasthan Ration card List के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी. और साथ में आपने यह भी जाना कि राजस्थान राशन कार्ड नई सूची कैसे देखें? अगर आपको और कोई जानकारी चाहिए तो आप राजस्थान खाद्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

Leave a Comment